मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी के पदों पर नौकरी के लिए वैकेंसी जारी की है. इन पदों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले 282 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 500 रुपये देने होंगे. जारी पदों पर आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी किए गए हैं.
Third party image
पद का नाम: जेल प्रहरी (मध्य प्रदेश में जेल विभाग के लिए)
पदों की संख्या: 282
वेतनमान: 19500 – 62000 रुपये
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे. मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे. इसके अलावा एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपये देने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से जमा करने होंगे.
Selection
Written Test & Physical Efficiency Test
Physical
Hight - Male: 165 CMS || Female: 158 CMS
Chest – Only for Male: Minimum 83 CMS
Running - Male: 800 Meter in 02 Minute 50 Second || Female: 800 Meter in 04 Minute
Gola Fek - Male: 7.260 Kg Gola Through 20 Feet || Female: 4 Kg Gola Through 16 Feet
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 27 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन Submit करने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2020
ऑनलाइन ऑवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2020
परीक्षा की तिथि: 03-10 नवंबर 2020
आवेदन प्रक्रिया: इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
चयन प्रक्रिया: योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिसियल वेबसाइट: peb.mp.gov.in
Important Links -
1 टिप्पणियाँ
The world's largest independent horse racing tips site. Over 20000000+ daily sports betting tips are added daily, with daily kirill-kondrashin picks updated 카지노 daily.Horse Racing Tips » The King's of Dealers · All Racing Tips » Free Offers & Bonuses