'घूंघट हटा दो...', महिला सरपंच से बोले गुजरात के मंत्री जीतू वघानी
गुजरात के रणतेज गांव में महिलाओं को घूंघट परंपरा से बाहर आने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने अनूठी पहल की। महिला सरपंच मीनाबा जाला मंत्री वघानी के अभिनंदन समारोह में उन्हें एक स्मृति चिह्न भेंट करने आयीं। उन्होंने साड़ी से अपना चेहरा ढ़क रखा था। मंत्री ने कहा, 'मैं मीनाबा से घूंघट हटाने का अनुरोध करता हूं। मैं इस प्रथा के विरूद्ध नहीं हूं, लेकिन हमें बदलते समय के साथ ढलने की जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ