निमंत्रण के बावजूद छोड़कर निकल गई बारात, दूल्हे के दोस्त ने ठोका 50 लाख का दावा
हरिद्वार: शादी में निमंत्रण के बावजूद अगर बारात, किसी को छोड़कर चली जाए, तो क्या ये मामला मानहानि का बनता है? आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन एक बाराती ने इसी वजह से दूल्हे के खिलाफ 50 लाख रुपये की मानहानि का दावा कर दिया है। दूल्हे के इस दोस्त का कहना है कि बारात, निमंत्रण पत्र (Card) में दिए गए समय से पहले ही निकल गई और वो शादी में शामिल नहीं हो सका। इस वजह से उसे मानसिक आघात पहुंचा है। अब उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दूल्हे को 50 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है।
0 टिप्पणियाँ