Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

दिनभर की बड़ी खबरें


1. देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीफ जस्टिस के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद चार सीनियर जजों में जस्टिस चलमेश्वर, जस्टिस गोगोई, जस्टिस मदन भीमाराव लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ थे. जस्टिस चलमेश्वर ने कहा, 'हम चारों इस बात से सहमत हैं कि जब तक इस संस्था को संरक्षित नहीं किया जाता है और इसकी समता को बनाए नहीं रखा जाता है, तब तक लोकतंत्र इस देश या किसी देश में बच नहीं सकता. लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जज का होना जरूरी है. यहां जज प्रतीकात्मक है. दरअसल ये संस्था है.'
2. सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जज लोया की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज से कराने की मांग की. वहीं, जजों के उठाए मुद्दे पर सरकार ने चीफ जस्टिस से बात कर चिंता जताई है. प्रधानमंत्री ने कानून मंत्री को बुलाकर बात की. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ उसे टाला जा सकता था. जजों को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि मतभेदों को पूरी तरह खत्म किया जाये. अटॉर्नी जनरल ने कल तक मामला सुलझ जाने की उम्मीद जताई.

3. महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए चिंता की खबर है. आज खुदरा महंगाई दर के आंकड़े आए हैं जिसमें दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.21 फीसदी पर जा पहुंची है. नवंबर में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी पर रही थी. वहीं, औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी की दर आठ फीसदी से ज्यादा दर्ज की गयी.

4. सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कालाकांडी' और निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्काबाज़' रिलीज हुई है. 'कालाकांडी' में जहां रोमांस और कॉमेडी का तड़का है. वहीं, 'मुक्काबाज' में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि खेल में राजनीति किस कदर हावी है?

5. हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार दूधनाथ सिंह नहीं रहे. उन्होंने ‘सभी मनुष्य हैं, ओ नारी, ख़ुश होना अनैतिक है, इस समाज में’ जैसी प्रसिद्ध रचनाएं लिखीं. उनके निधन से साहित्य समाज में शोक की लहर है. 81 साल की उम्र में दूधनाथ सिंह ने अपने पैतृक शहर इलाहाबाद में देर रात 12 बजकर 6 मिनट पर आखिरी सांस ली. वे पिछले एक साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ