Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

एक घंटे तक 50 मजदूरों ने ट्रेन को धकेला तो 300 मीटर आगे बढ़ी, देखें वीडियो

एक घंटे तक 50 मजदूरों ने ट्रेन को धकेला तो 300 मीटर आगे बढ़ी




हरदा (मध्यप्रदेश) - 

सरकारी विभागों की गाड़ी को धक्का खाते हुए सड़कों पर बहुत देखा होगा। आए दिन इसके वीडियो सामने आते हैं। मगर ट्रेन (Madhya Pradesh Train Video) को धक्का मारते हुए वीडियो कम देखे होंगे। एमपी के हरदा जिले में एक ट्रेन में खराबी आई तो उसे 50 के करीब मजदूरों ने धक्का देकर आगे बढ़ाया है। इस दौरान कई ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर रूकी रही हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो भोपाल रेल मंडल का है।


घटना इटारसी-हरदा के बीच टिमरनी स्टेशन के पास की है। ट्रैक पर टॉवर वैगन के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। लाख कोशिशों के बावजूद इंजन पीछे की ओर नहीं बढ़ रही थी। इस दौरान ट्रैक पर दूसरी ट्रेनें आ रही थीं। ऐसे में उन ट्रेनों को ट्रैक पर ही रोकना पड़ा है। इसके बाद इंजन को धक्का देने पास में माल गाड़ी से सामान उतार रहे थे। इसके बाद मेन लाइन से ट्रेन को हटाने के लिए वहां काम कर रहे मजदूरों को बुलाया गया।


देखें वीडियो :-


 


मजदूरों ने ट्रेन को धक्का देना शुरू किया। शुरुआत में तो टॉवर वैगन हिली नहीं। इसके बाद और मजदूरों को बुलाया गया। करीब 50 से अधिक मजदूरों ने एक घंटे तक धक्का दिया, इसके बाद 300 मीटर दूर लूप लाइन में उसे खड़ा कराया गया। पवन एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। टॉवर वैगन को लूप लाइन में बेचने के बाद ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो पाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ