Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

नई नवेली दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, अब बसों से नहीं जायेगी बारात

 राजधानी भोपाल का जाटखेड़ी इलाका अब नया संक्रमित क्षेत्र हो गया है शादी के तीसरे दिन जाटखेड़ी निवासी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है जिसके बाद सरकार ने शादी, बारात को लेकर नया फैसला किया है, प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने बताया कि अब कोई भी बारात बसों से नहीं जायेगी, साथ ही निर्धारित संख्या से अधिक बारात ले जाने पर एफआईआर होगी

Third party image

मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि मंडीदीप के सतलापुर से जाटखेड़ी आई बारात में 35 लोग शामिल थे युवती के पॉजिटिव निकलने के बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया है उन्होंने बताया कि बारात बस से आई थी, निर्धारित संख्या से अधिक लोग इस बारात में शामिल हुए थे, उन्होंने कहा कि अब कोई भी बारात बस से नहीं जायेगी, साथ ही संख्या से अधिक बाराती ले जाने पर एफआईआर की जाएगी वहीं सतलापुर से आई बारात में शामिल 35 लोगों पर भी एफआईआर होगी

दूल्हा समेत 35 लोग क्वारंटाइन

दरअसल, भोपाल के जाटखेड़ी की एक युवती में शादी के तीसरे दिन कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां मंडीदीप के सतलापुर से बारात आई थी विदा होकर सतलापुर आई नई नवेली दुल्हन के पॉजिटिव होने के बाद दूल्हे समेत परिवार के 35 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। युवती एम्स में भर्ती है। उसकी सोमवार को सतलापुर निवासी युवक से शादी हुई थी।



Input - Mp News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ