कोविड -19 के मामलों में लगातार जिले में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को फिर कोविड-19 के दो मामले सामने आए। जिसमें मैहर एक वृद्ध महिला और नागौद कस्बे में एक युवक कोराना पॉजिटिव पाए गए। इस रिपोट के बाद जिले में कोविड-19 के मामले 12 हो गए हैं। बताया गया कि मंगलवार को एक 64 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इसके परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव थी। इधर नागौद सर्किल के महकोना गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक सतना में मारूति नेक्सा के शो रूम में काम करता है। बताया गया कि युवक को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। जिसका उपचार कराने युवक नागौद अस्पताल गया। जहां उसका सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। युवक को क्वारन्टीन सेंटर से सतना लाया जाएगा।


0 टिप्पणियाँ